भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच आखिरकार ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया इस मैच में जीत के काफी करीब थी और संभावना थी कि टीम इंडिया आखिरी दिन जरूरी रन जुटाकर सीरीज में लीड ले लेगी, लेकिन पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंक जा सकी. जब अंपायर को लगा कि आज मैच नहीं हो पाएगा और किसी भी टीम की जीत की संभावना नहीं है तो उन्होंने इस ड्रॉ घोषित कर दिया. मैच में केवल पहले और चौथे दिन ही पूरे दिन का खेल हो पाया. दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला था. आज भी पूरे दिन बारिश होती रही. टीम इंडिया ने चार दिन तक मैच को जीतने के लिए जो कोशिश की थी पांचवें दिन उस पर पानी फिर गया.