Ind vs Eng, 1st Test: Jasprit Bumrah breaks Kapil Dev and Irfan Pathan's big record | वनइंडिया हिंदी

Views 64

Jasprit Bumrah has made his name in the list of bowlers to take 4 wickets in both the innings of a Test match against England and has become the third Indian bowler to do so. Chetan Sharma did this feat for the first time in 1986 on the ground of Birmingham, while in the year 2007 Zaheer Khan did this feat at the ground of Nottingham itself. While Jasprit Bumrah took the most wickets for India after 21 Test matches. Has occupied the top of the list of bowlers to achieve.

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। चेतन शर्मा ने 1986 में बर्मिंघम के मैदान पर यह कारनामा पहली बार किया था तो वहीं पर साल 2007 में जहीर खान ने नॉटिंघम के मैदान पर ही यह कारनामा किया था।वहीं पर जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिये 21 टेस्ट मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर कब्जा कर लिया है।

#IndvsEng #1stTest #JaspritBumrah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS