In view of the decrease in the cases of corona in Delhi, the Kejriwal government of Delhi has now relaxed the corona restrictions to a great extent. Weekly market has been opened in Delhi from Monday. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced the reopening of weekly markets in the capital Delhi from Monday. He had said that his government was concerned about the livelihood of the people.
दिल्ली में कोरोना के केस में आई कमी को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अब कोरोना पाबंदियों में काफी हद तक ढील दी है,. सोमवार से दिल्ली में वीकली मार्किट को खोल दिया गया है,. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार से राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने का ऐलान किया है था. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार लोगों की आजीविका के बारे में चिंतित है.
#Delhi #CMKejriwal