सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सावन के तीसरे सोमवार को इंद्रदेव ने भगवान शिव का जमकर जलाभिषेक किया। सीकर शहर, खंडेला व पलसाना सहित कई इलाकों में मेघ 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक झमाझम बरसे। जिससे गर्मी से राहत मिलने के साथ निचले इलाकों में पानी भराव की आफत भी आ गई।