Ind vs Eng 2nd Test: Saqib Mahmood has been added to the England squad as cover | वनइंडिया हिंदी

Views 81





Lancashire seam bowler Saqib Mahmood has been added to the England squad as cover for the second Test against India.It is understood that Saqib is being brought in as a cover after veteran pacer Stuart Broad picked up a calf muscle injury during Tuesday's training session at the Lord's.The 24-year-old Saqib, who is of Pakistani descent, has played 16 white ball games for England, which includes seven ODIs and nine T20Is in which he has totalled 21 wickets.



भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, पांच मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच 12 अगस्त से शुरू होगा, पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया, इंग्लैंड के गेंदबाजों में ओली रॉबिनशन और कुछ हद तक जेम्स एंडरसन को छोड़कर बाकी दोनों गेंदबाज बेअसर नजर आए थे, बुमराह ने जहां दोनों पारियों को मिला कर 9 विकेट हासिल किये थे वही, शमी, सिराज और शार्दुल का सामना करना भी इंग्लैंड को भारी पड़ा रहा था, अब दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम ने अपनी गेंदबाजी आक्रमण को धार देने के लिए लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को टीम में शामिल किया है।

#IndvsEng #2ndTest #SaqibMahmood

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS