अमेरिकी और नाटो सैनिकों के अफगानिस्तान से वापसी के साथ ही तालिबान का इस देश में लगातार दबदबा देखने को मिल रहा है. तालिबान के बढ़ते प्रभाव के चलते सबसे ज्यादा अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए परेशानियां खड़ी हो रही हैं. 'तालिबान के लोग घर-घर जाकर लड़कियां तलाश रहे है और उन्हें सेक्स गुलाम बनाया जा रहा है.
#Taliban #Afghanistan #Afghanistan #KabulTerroristattack #Kabulrocketattack