भोपाल, 11 अगस्त। मध्य प्रदेश की राजनीति का बुधवार शाम अलग ही रंग देखने को मिला। यहां एक छत के नीचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भुट्टा पार्टी की और बॉलीवुड गानों का राग छेड़ा। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय आज पूरे दिन भोपाल में सक्रीय रहे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की और शिवराज सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ नाश्ता किया।