Himachal Pradesh के Kinnaur जिले के Nigulsari Landslide हादसे में अब तक 14 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। NDRF, ITBP, HP Police के जवान Rescue में जुटे हुए हैं। CM Jairam Thakur ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने Rescue में जुटे जवानों की पीठ थपथपाई। वहीं पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ रहा है।