There are many reasons for having dreams. And people also have many types of dreams. Some dreams have a good effect, while some dreams are considered inauspicious. If you are seeing the pair of Nag Nagin repeatedly in your dream, then surely this dream is considered to give inauspicious effect in the Swapna Shastra. Therefore, such dreams should be got rid of . To avoid the ill effects of such dreams, these measures are taken on Nag Panchami.
सपने आने के कई कारण होते हैं. तथा लोग कई तरह के सपने भी देखते हैं. कुछ सपनों का प्रभाव अच्छा होता है, तो कुछ सपनों को अशुभ माना जाता है. यदि आप अपने सपने में बार-बार नाग नागिन का जोड़ा देख रहें हैं तो निश्चित तौर पर यह स्वप्न, स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में अशुभ प्रभाव देने वाला माना जाता है. इस लिए ऐसे सपनों से निजात पा लेना चाहिए. ऐसे सपनों के कुप्रभाव से बचने के लिए नाग पंचमी को ये उपाय किये जाते हैं.
#Nagpannchami2021 #Nagdreams