मुंबई एयरपोर्ट पर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) और बेटे आजाद के साथ स्पॉट हुए। तीनों को एयरपोर्ट पर अपने-अपने चेहरे पर मास्क लगाए बड़े ही कैजुअल लुक में देखा गया। इतना ही नहीं, तीनों ने पैपराजी को साथ में खड़े होकर पोज भी दिया। इस दौरान जहां आमिर खान लाइम येलो कलर की हुडी और लोअर में नजर आए, वहीं किरण को राउंड नेक स्ट्रिप टी-शर्ट और बैगी जींस में देखा गया।