With former India captain and great batsman Mohammad Azaruddin who is being trolled a lot on social media. The reason for his trolling is one of his tweets which he did for the legendary England bowler. Mohammad Azharuddin made a big mistake in his tweet and wrote the name of his father Chris Broad instead of Stuart Broad. After this tweet, his fans trolled him badly on Twitter. Due to being trolled, Azhar has now deleted the tweet from his Twitter handle.
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ मोहोम्माद अज़रुद्दीन के साथ जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। उनकी इस ट्रोलिंग की वजह है उनका एक ट्वीट जो उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ के लिए किया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ट्वीट में बड़ी गलती करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह उनके पिता क्रिस ब्रॉड का नाम लिखा दिया। इस ट्वीट के बाद उन्हें फैंस ने उन्हें ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। ट्रोल होने की वजह से अब अज़हर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी डिलीट कर दिया है।
#IndvsEng2021 # MohammadAzharuddin #LordsTest