When Sonia Gandhi Reached Ram Vilas Paswan's House: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद आज भले ही उनके भाई पशुपति पारस (Pashupati Paras) और बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच एलजेपी (LJP) पर आधिपत्य जमाने को लेकर खींचतान चल रही हो...मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब राम विलास पासवान का समर्थन मांगने के लिए कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) खुद चलकर पासवान के घर पहुंची थीं...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम उसी पल को याद कर रहे हैं...