चंबा, 14 अगस्त: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार (13 अगस्त) को बस चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बचा गया। दरअसल, चंबा-डंडी रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस तेलका के पास काली मोड़ पर पैरापिट से टकराकर गहरी खाई के ऊपर हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बच गई अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। बता दें, हादसे के समय बस में करीब 12 सवारियां बैठी थीं।