India's players made history in Tokyo Olympics 2021, Indian contingent won 7 medals this time, players are very welcome after returning to India, players who won medals were invited to Rashtrapati Bhavan on Saturday, this time On the occasion, these players appeared in different styles, PV Sindhu, who won the bronze medal in the Olympics, was seen showing her medal to her fellow Olympians of the Indian contingent before this high tea. A video of this has also surfaced in which Sindhu is seen wearing a mask and wearing the traditional dress set for the Indian Olympians, besides wrestler Bajrang Punia, along with security forces personnel were eager to take photos.
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया था, भारतीय दल ने इस बार 7 पदक जीते, खिलाड़ियों का भारत लौटने के बाद जमकर अवाभगत हुई है, पदक जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया था, इस मौके पर ये खिलाड़ी अलग अलग अंदाज में नजर आए, ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु इस हाई टी से पहले भारतीय दल के अपने साथी ओलंपियनों को अपना मेडल दिखाती नजर आईं, इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कि सिंधु भारतीय ओलंपियनों के लिए तय की गई पारंपरिक पोशाक पहने और मास्क लगाए दिख रही हैं, इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया के साथ सुरक्षाबल के जवान फोटो लेने के लिए आतुर नजर आ रहे थे।
#TokyoOlympics2021 #PVSindhu #BajrangPunia