IPL 2021 Update : आईपीएल 2021 के फेज टू की तैयारी शुरू हो गई है. टीमों यूएई पहुंचना शुरू भी कर दिया है. टीमें लगातार यूएई के लिए उड़ान भर रही हैं. आईपीएल 2021 के अब 31 मैच बाकी हैं और ये मैच 19 सितंबर से खेले जाएंगे. पहला मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच होगा. आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी करने से पहले बीसीसीआई ने हालांकि खासी मेहनत कर ये लगभग पक्का कर लिया है कि भारत ही नहीं बल्कि सभी विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचें. सभी क्रिकेट बोर्ड ने ये अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने के लिए हरी झंडी भी दे दी है. लेकिन इस बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. इससे हो सकता है कि कुछ टीमों के खिलाड़ी आईपीएल के आखिर तक न रुक पाएं.