Taliban occupation in Afghanistan is increasing. Taliban militants have now captured Jalalabad as well. In such a situation, the statement of Pakistan's Nobel laureate Malala Yousafzai has come to the fore on this situation in Afghanistan. He said that the Taliban's occupation of Afghanistan has dealt a big blow.
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा बढ़ता ही जा रहा है. तालिबान के आतंकियों ने अब जलालाबाद पर भी कब्जा कर लिया है. एसे में अफगानिस्तान की इस स्थिति पर पाकिस्तान की नोबेल पुस्कार विजेता मलाला युसुफजई का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से बहुत बड़ा झटका लगा है.
#Taliban #Afghanistan #MalalaYousafzai