नई दिल्ली, 15 अगस्त। आज पूरा भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल है, वातावरण आजादी के गीतों से गुंजायमान है। इस अवसर पर इंटरनेट पर कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इसी तरह की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें संतूर पर जन गण मन की धुन बजाकर इस ईरानी लड़की ने भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। इस बेहद खूबसूरत ईरानी लड़की ने ऐसा कर लाखों हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया है। लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।