Sunil Narine becomes only the third player to reach 400 wickets in t20 | वनइंडिया हिंदी

Views 74



England is currently witnessing more than one great match in The Hundred Men's Cricket Tournament, West Indies' legendary spinner Sunil Narine is performing brilliantly in The Hundred Men's Cricket Tournament released in Britain these days, Narayan Oval Invincible playing on behalf of. Narayan, who has been away from West Indies cricket, has been a big name in T20 cricket since its inception, although The Hundred tournament is a 100-ball game and there is a huge debate on whether it should look like T20 cricket, with five balls in an over. But this game is very close to T20 cricket, and Sunil Narine has made another name for himself in T20 cricket.



इंग्लैंड में इस वक्त द हंड्रेड मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं, वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण इन दिनों ब्रिटेन में जारी द हंड्रेड मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, नारायण ओवल इन​वेंसिबल की ओर से खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट से दूर चल रहे नारायण शुरुआत से ही टी20 क्रिकेट में बड़ा नाम रहे हैं, हालांकि द हंड्रेड टूर्नामेंट 100 गेंदों का गेम है और क्या टी20 क्रिकेट की तरह ही देखना चाहिए इस पर बड़ी बहस जारी है, इसमें ओवर में पांच गेंदों का होता है, लेकिन ये गेम टी20 क्रिकेट के काफी करीब है, और सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट में एक और नया मुकाम अपने नाम कर लिया है।

#SunilNarine #TheHundred #400T20Wkts

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS