देहरादून पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, शहर में कई जगह सड़कों पर लंबा जाम लग गया। रोड शो शुरू होते ही घंटाघर और परेड ग्राउंड के सामने से होकर जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं, राजपुर रोड पर भी वाहनों के पहिए थमे रहे।