Petroleum companies increased the price of domestic LPG cylinders by Rs 25. The price of a non-subsidized 14.2 kg cylinder will now cost Rs 859.50 in Delhi. Earlier on July 1st, the price of the LPG cylinder was increased by Rs 25.50. New rates are effective from 17th August.
महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक बार फिर LPG की कीमतों में बढ़ोतरी होने से बजट बिगड़ गया है. oil marketing companies ने 14.2 किलोग्राम वाले LPG Cylinder की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अब Delhi में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 859.5 रुपए हो गया है. जबकि इससे पहले ये 834.50 रुपए मिल रहा था.
#LPG #LPGPrice #18August