ओमान से लौटी तीन महिलाओं ने बर्बरता की वो कहानी सुनाई है.....जिसे सुनकर आप यकीनन रोने लगेंगे....लंबे वक्त से ओमान में फंसी ये महिलाएं....अब जाकर अपने घर उन्नाव लौटी हैं....आप बीती बताते हुए महिलाएं खुद भी रोने लगी हैं....दूसरी खबर से है गुजरात के दाहोद जिले में महिला के साथ क्रूरता का मंजर देखकर लोग कांप उठे हैं....परिवार के लोगों ने महिला से इस तरह मारपीट की जैसे कुख्यात संगठन तालिबान करता है... पूरी खबर रिपोर्ट में देखिए