Thyroid disorders can range from minor to life-threatening cancers. Thyroid problems can occur due to an imbalance in thyroid hormones. Overproduction of thyroid hormone can lead to a condition called hyperthyroidism. The condition of insufficient thyroid hormone is known as hypothyroidism. Thyroid hormone works by regulating the body's metabolism to convert food into energy. By the way, there are many such physical symptoms with the help of which you can detect thyroid. But if you want, you can know through a simple test at home whether you do not need a medical test.
थाइराइड डिसऑर्डर छोटे से लेकर जानलेवा कैंसर तक हो सकता है। थाइराइड हार्मोन में असंतुलन की वजह से थाइराइड की समस्या हो सकता है। अधिक मात्रा में थायराइड हार्मोन के उत्पादन की वजह से हाइपरथायरायडिज्म नामक स्थिति हो सकती है। अपर्याप्त मात्रा में थायराइड हार्मोन की स्थिति को हाइपोथायरायडिज्म के रूप में जाना जाता है। थाइराइड हार्मोन बॉडी के मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करके खाने को एनर्जी में बदलने का काम करता है। वैसे तो ऐसे कई शारीरिक लक्षण है जिसकी मदद से आप थाइराइड का पता लगा सकते हैं। लेकिन आप चाहे तो घर पर एक साधारण से टेस्ट के जरिए जान सकती है कि कहीं आपको मेडिकल टेस्ट की जरुरत तो नहीं है।
#ThyroidTest