India took a 1-0 lead in the series by registering a historic win in the second Test match between India vs England played at Lord's. This match was completely full of excitement as at one point it seemed that India might lose this match but Bumrah and Shami did what no one expected on the last day of the match. Former England captain Michael Vaughan has expressed his displeasure over this match. Even after the match was over, Joe Root himself admitted his mistake after the match.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऐतिहासिक रूप से जीत दर्ज कर के इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है। ये मैच पूरी तरह से रोमांच से भरा हुआ था क्युकी एक वक़्त पर ऐसा लग रहा था की शायद भारत की इस मुकाबले को हार जायेगा मगर बुमराह और शमी ने मैच आखिरी दीन वो किया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इस मैच पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी नाराज़गी जताई है। यहाँ तक की मैच ख़तम होने के बाद खुद जो रुट ने भी मैच के बाद अपनी गलती मानी है।
#IndvsEng2021 #JoeRoot #LordsTest