सुप्रीम कोर्ट ने देश मे समानता को सशक्त कारते हुए एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। अभी तक NDA में महिलाओं की भर्ती नहीं होती थी, फिर चाहे वो कितनी भी मेधावी हो या मज़बूत लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर गौर कारते हुए कहा कि केवल लिंग के आधार पर महिलाओं को रिकन संवैधानिक रूप से गलत होगा। जस्टिस संजय किशन कॉल और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि NDA, सैनिक स्कूलों और दूसरे सैन्य संस्थानों में महिलाओं के दाखिले में रोक लगाना पुरानी मानसिकता है। इसे बदलने की ज़रूरत है।