Kareena Kapoor Khan के बेटे Jeh Ali Khan का Laal Singh Chaddha से Bollywood Debut | Boldsky

Boldsky 2021-08-19

Views 125

Before Jeh's arrival, Kareena shot for Laal Singh Chaddha with Aamir Khan for a few weeks in Delhi. She says she would travel every day from Pataudi to Delhi and work through the night. Talking about the episode, Kareena told media, "We had a comfortable shoot. I used to commute from Pataudi to Delhi, because I had requested Saif to come with me, because Taimur was also with me and I wanted him to feel comfortable. I had an hour and half journey in the car every day and we shot late nights mostly," Kareena said.

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर चर्चा में है। इस किताब में करीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी से जुड़े अनुभवों को शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनके छोटे बेटे जेह का बाॅलीवुड डेब्यू भी हो गया है। करीना ने हाल ही में दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग का अनुभव शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म के एक गाने में जेह भी है। इसके अलावा करीना ने बताया कि फिल्म में उनके और आमिर के बीच दिल्ली में एक रोमांटिक गाना फिल्माया गया है। जिसका हिस्सा जेह भी है। वह कहती हैं, 'जेह भी उस गाने का हिस्सा है। जिसे मैंने और आमिर ने शूट किया था। मेरा बेटा व्यावहारिक रूप से लाल सिंह चड्ढा में है। फिल्म शूटिंग के लिए मैंने अपने डाॅक्टर से पहले ही सलाह ले ली थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि हमेशा हाथ धोते रहना, कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए मास्क जरूर पहने रखना।' इसके साथ ही डाॅक्टर ने कहा था कि रात में काम करने के लिए दिन पर्याप्त नींद लेना।

#KareenaKapoorKhanJehAliKhanBollywoodDebut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS