लखनऊ, 19 अगस्त: चिलचिलाती गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल, आज (19 अगस्त) मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, कुछ दिनों पहले हुई बारिश की वजह से प्रदेश के लोगों को थोड़ी राहत मिली थी और मौसम भी सुहाना हो गया था।