T20 WC 2021: Chris gayle to Mahela Jayawardene, top 5 run scorers in t20 world cup | वनइंडिया हिंदी

Views 44




The schedule has come for the ICC T20 World Cup, now it is clear that which team will face whom, this tournament started in 2007 has become very popular all over the world in very few years, people want to see their top players fighting in it, the ICC T20 World Cup is to be played in the United Arab Emirates and Oman from October 17 this year, in this video we will tell you about the batsmen who scores most run in T20 World Cup. Talking about the T20 World Cup, the record of scoring the most runs is recorded in the name of former Sri Lankan cricketer Mahela Jayawardene.



आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर शेड्यूल आ चुका है, अब साफ हो चुका है कि कौन सी टीम किससे भिड़ेंगी, 2007 में शुरू हुआ ये टूर्नामेंट बहुत कम सालों में दुनिया भर में काफी लोकप्रीय हुआ है, लोगों अपने टॉप खिलाड़ियों में इसमें भिड़ते देखने के लिए आतूर रहते हैं और खासतौर पर भारतीय फैंस के लिए तो आईसीसी के इवेंट्स किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होते क्योंकि इसमें भारत और पाकिस्तान को भिड़ते हुए देखने का मौका मिलता है, इस बार भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है, और 24 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच महामुकाबले की तारीख पक्की भी हो गई है, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात और ओमान में खेला जाना है, इस वीडियो में हम आपको उन बल्लेबाजों के बारें में बताएंगे, जिन्होने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए है।


#T20WC2021 #ViratKohli #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS