अफगानिस्तान पर एक बार फिर से तालिबान के कब्जे के बाद तालिबान और युवा देशभक्तों के बीच राष्ट्रीय ध्वज को लेकर संघर्ष बढ़ने लगा है। अफगानिस्तान के युवा देशभक्तों को अपने देश के झंडे के साथ अपनी राष्ट्रीय पहचान पर गर्व है, जबकि आतंकी संगठन इसे बदलना चाहता है। इस बीच अफगानिस्तान मूल के स्थानीय निवासियों ने कोलकाता में अफगानिस्तान का 102 स्वतंत्रता दिवस के मनाया। जबकि उधर अफगानिस्तान में तालिबान हर जगह अपना झंडा लगा रहा है और विरोध करने वालों पर गोलियां बरसा रहा है।