रक्षा बंधन पर भाईयों को कुछ खास चीज़ों का खास ख्याल रखना चाहिए. राखी के दिन हर बहन अपने भाई का इंतजार भूखे-प्यासे रहकर बड़ी बेसब्री से करती है. रक्षा बंधन पर सबसे जरूरी यही होता है कि भाई समय पर उठे ताकि उनकी बहनों को उनका इंतजार ना करना पड़े. क्ययोंकि अगर इस दिन आपने अपनी बहन को इंतजार करवाया तो वो आपसे नाराज़ हो सकती है.
#rakshabandhan #rakshabandhanspecial #rakshabandhan2021 #NewsNationTV