Sunrisers Hyderabad pacer Sandeep Sharma has tied the knot ahead of IPL 2021.He had first joined the franchise for Rs 3 crore in IPL 2018 auction.Sandeep played two T20Is for Team India in 2015. Sandeep had first joined the Orange Army in IPL 2018 auction for Rs 3 crore and has been with them since then. A genuine wicket-taker with the new ball, Sandeep has 39 wickets for SRH. He struggled in IPL 2021 and managed one wicket in 3 matches.
आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन का आगाज जल्द ही यूएई में शुरू होने जा रहा है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अब तक का सीजन कुछ खास नहीं रहा है, टीम अंकतालीका में सबसे निचले स्थान पर है और 7 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है, टीम ने बीच सीजन अपना कप्तान तक बदल दिया था, लेकिन इस सीजन के दूसरे हाफ से पहले टीम नए जोश के साथ उतरने के लिए तैयार है, इस बीच टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं। हैदराबाद की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संदीप और उनकी वाइफ की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। संदीप टीम के साथ कुछ दिन बाद ही यूएई के लिए रवाना होंगे।
#IPL2021 #SRH #SandeepSharma