ऋषिकेश, 20 अगस्त: उत्तराखंड राज्य में तोता घाटी के पास पहाड़ी रास्ते एक बार फिर बाधित हो गए हैं। ऋषिकेश से श्रीनगर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बाधित है। पहाड़ ढहने से बड़ी-बड़ी चट्टानें नीचे आ गिरीं। जिससे वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है। बड़ी संख्या में लोग आधे रास्ते पर ही अटक गए हैं। पहाड़ दरकने के कई वीडियो सामने आए हैं। आप देख सकते हैं कि, क्या हालत हुए हैं।