Pakistan's team is currently on a tour of West Indies where the team is playing Test series after winning the T20 series, the team has suffered a crushing defeat in the first test, cricket has changed a lot in recent times due to Kovid 19. It is not easy to play cricket in this era, players have to live series by series in a difficult bio-bubble, which affects the mental state of the players, players are unable to ask for a break despite being under mental stress, but Pakistan Cricket Team Mo. Rizwan has shown courage to ask for a break.
पाकिस्तान की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टी20 सीरीज में जीत के बाद टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है, टीम को पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है, हाल के दिनों कोविड 19 की वजह से क्रिकेच में बहुत बदलाव आया है, इस दौर में क्रिकेट खेलना आसान नहीं रहा, खिलाड़ियों को सीरीज दर सीरीज कठिन बायो-बबल में रहना होता है जिसका असर खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर पड़ता है, खिलाड़ी मानसिक तनाव में होने के बावजूद ब्रेक नहीं मांग पाते हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मो. रिजवान ने साहस दिखाते हुए ब्रेक मांगने की हिम्मत दिखाई है।
#MohammadRizwan #Pakistan #T20WC2021