Pakistan cricket team is currently in West Indies where the team is playing Test series after T20 series, followed by series with Afghanistan, many Pakistani players have been rested for this series but recently originated in Afghanistan Due to the political situation, the series is now under a cloud of crisis, now the situation has become even so that the Pakistan Board has decided to launch its team for the training camp starting on Saturday in Lahore and the ODI series against Afghanistan in Sri Lanka next month. The announcement of the tournament has been put on hold for the time being, the series is scheduled to start in Hambantota, Sri Lanka from 3 September.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में जहां टीम टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद टीम को अफगानिस्तान के साथ सीरीज खेलनी है, इस सीरीज के लिए कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन अफगानिस्तान में हाल में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालातों की वजह से अब इस सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, अब हालात यहां तक हो गए हैं कि पाकिस्तान बोर्ड ने लाहौर में शनिवार से शुरू होने वाले ट्रेनिंग कैंप और अगले महीने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा पर फिलहाल रोक लगा दी है, सीरीज 3 सितंबर से श्रीलंका के हंबनटोटा में शुरू होने वाली है। श्रीलंकाई बोर्ड एसीबी की ओर से मैचों की मेजबानी करेगा।
#PakvsAfg #ODISeries #PCB