बिग बॉस का नया सीजन ट्विस्ट और जंगल में संकट से भरा होने वाला है क्योंकि घर के अंदर आने से पहले प्रतियोगियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.हाल ही में घर के अंदर अक्षरा और शमिता के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. इसके बाद अक्षरा शो के अन्य कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से शमिता की बुराई करती हुई दिखीं. इसी दौरान बातों-बातों में शमिता की उम्र का मजाक भी बना दिया.उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि शमिाता शेट्टी की 42-43 साल की हैं और इंडस्ट्री में इतनी पुरानी हैं.' इसके बाद एक्ट्रेस ने शमिता को मौसी कहकर भी बुलाया.
#ENTERTAINMENT #BIGGBOSS #OTT