himachal pradesh के solan जिले की नगर पंचायत kandaghat के बाजार में शनिवार सुबह nh five लगभग आधे घंटे के लिए बंद हो गया। जानकारी के अनुसार शिमला से सोलन की तरह जा रहे apple से लदे एक truck की brake fail हो गई। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे vehicals से जा टकराया। इसके बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया। ट्रक की collision से 16 छोटे वाहनों सहित एक महिंद्रा पिकअप damaged हो गई है।