Rashid Khan, currently playing The Hundred, painted his country’s flag on his face during Trent Rockets’ game against Southern Brave in The Hundred Eliminator. Rashid has been voicing out for peace and showed his love for the Afghan flag, even as Taliban took over the country and collapsed the government. While Taliban have a flag of their own, Rashid has been showing his support for the Afghan flag on social media as well.
अफगानिस्तान में हालात रोज बद से बदतर होते जा रहे हैं, जब से अफगानिस्तान पर खूंखार संगठन तालिबान ने अपने कब्जे में कर लिया है, हर दिन एक से एक भयानक तस्वीरें सामने आ रही है, कार्गो प्लेन से गिर कर मरते हुए लोगों की तस्वीरों ने दिल दहला दिया था, तालिबान के डर की वजह से लोग बिना अपना सामान लिए ही जान बचाने की खातिर देश छोड़कर भाग रहे हैं, देश की दर्दनाक स्थिति पर देश के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने हाल फिलहाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अफसोस जताया था और पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगाई थी,अपने देश को सपोर्ट करने के लिए अफगान क्रिकेटर ने अनोखा तरीका अपनाया बता दें कि साउदर्न ब्रेव की टीम के खिलाफ मैदान में उतरते समय राशिद ने अपने चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा बनाया हुआ था। यह देख दुनियाभर के फैन्स ने उनकी देशभक्ति को सलामी दी।
#Taliban #RashidKhane #TheHundred