Snake Rakhi Viral Video: बिहार के सारण जिले में रक्षाबंधन के मौके पर बहन से सांप को राखी बंधवाना एक भाई को भारी पड़ गया. पैर की उंगली में सांप के डसने से मनमोहन नामक युवक की मौत हो गई. वो पिछले 10 सालों से जहरीले सांपों के रेस्क्यू और सांप के डंसे गए लोगों का इलाज करने का काम करता था.