Stomach pain is a very common problem. We cannot call abdominal pain as a sign or symptom of any particular disease. This is because when any part of our body is affected, it also affects other organs. There are many types of colic, which we can divide on the basis of which part of the stomach is hurting. But today we will talk only about upper stomach pain. Upper abdominal pain occurs due to many reasons. As sometimes it is due to gas trouble, sometimes due to serious diseases such as persistent or severe pain in the upper abdomen can also be a sign of diseases related to blood vessels, kidney, heart and lungs
पेट में दर्द (stomach pain) बहुत ही आम परेशानी है। पेट दर्द को हम किसी खास बीमारी का संकेत या लक्षण नहीं कह सकते हैं। ऐसा इसलिए कि जब हमारे शरीर का कोई भी अंग प्रभावित होता है, तो उसका असर दूसरे अंगों पर भी होता है। पेट के दर्द के कई प्रकार होते हैं, जिन्हें हम पेट के किस हिस्से में दर्द हो रहा है, उसके आधार पर बांट सकते हैं। पर आज हम बात सिर्फ पेट के ऊपरी हिस्से में होने वाले दर्द (upper stomach pain) की करेंगे। ऊपरी पेट में दर्द कई कारणों (abdomial pain causes) से होता है। जैसे कि कई बार तो ये गैस की परेशानी के कारण होता है, तो कई बार गंभीर बीमारियों के कारण जैसे कि ऊपरी पेट में लगातार या गंभीर दर्द ब्लड वेसेल्स, किडनी, हार्ट और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां का संकेत भी हो सकता है।
#PetKeUpariHisseMeDardHoneKaAsliKaran