विशेषज्ञ कहते हैं कि कोविड-19 और टीबी, दोनों काफी हद तक एक जैसी ही बीमारियां हैं। दोनों ही सांस से जुड़ी बीमारियां हैं, जो फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं और सबसे खतरनाक बात कि दोनों ही बीमारियां संक्रामक हैं। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञ कहते हैं कि लॉन्ग कोविड और टीबी के लक्षण एक जैसे ही होते हैं, ऐसे में लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। दरअसल, कोरोना से ठीक होने के बाद कई लोगों में सांस लेने में दिक्कत और खांसी की समस्या बनी रहती है, टीबी में भी ऐसे ही लक्षण दिखाई देते हैं। इसलिए कोरोना से ठीक होने के बाद अगर आपको भी ऐसी समस्याएं हो रही हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर टीबी का भी टेस्ट जरूर कराएं।
#Coronavirus #Tuberclosis