The Taliban has started a campaign to conquer the invincible Panjshir province in Afghanistan. Taliban fighters have warned Ahmed Masood and Amrullah Saleh of surrender or of dire consequences. At the same time, Ahmed Masood said that he would not surrender the areas under his control to the Taliban. Ahmed Masood, like his father Ahmed Shah Masood, is taking on the Taliban while living in Afghanistan.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में अजेय बने पंजशीर प्रांत (Panjshir) को जीतने के लिए तालिबान (Taliban) ने अभियान शुरू कर दिया है. तालिबान के लड़ाकों ने अहमद मसूद (Ahmad Massoud) और अमरुल्ला सालेह को सरेंडर करने या अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. वहीं अहमद मसूद ने कहा कि वे अपने अधीन आने वाले इलाकों को तालिबान को सरेंडर नहीं करेंगे.अहमद मसूद अपने पिता अहमद शाह मसूद की तरह अफगानिस्तान में रहते हुए तालिबान से लोहा ले रहे हैं.
#PanjshirValley #Afghanistan #Taliban