मुंबई, 24 अगस्त: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता किसी पहचान की तोहताज नहीं हैं। नीना गुप्ता एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो जिंदगी अपने शर्तों पर जीना पसंद करती हैं। उनकी रील से लेकर रियल लाइफ पूरी तरह से जगजाहिर है। यहीं नहीं वो अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर नीना गुप्ता अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें उनका अंदाज फैन्स को भी काफी लुभा रहा है।