Kajari Teej 2021 is celebrated on the third day of Krishna Paksha in the month of Bhadrapada. On this day, married women keep a fast for the long life of the person. Kajari Teej is also known as Badi Teej which is celebrated after Hariyali Teej i.e. Chhoti Teej. Married women observe a fast on this occasion for the long life of their husbands. Many women fast throughout the day by staying waterless. At the same time, unmarried girls observe this fast to get a good groom.
भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज (kajari teej 2021) मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पकि की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कजरी तीज को बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है जो हरियाली तीज यानी छोटी तीज के बाद मनाई जाती है. इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई महिलाएं तो पूरा दिन निर्जल रहकर उपवास करती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं.
#Kajariteej2021 #Vratkatha