The Drugs Controller General of India (DCGI) on Friday approved Zydus Cadila's DNA vaccine for emergency use in adults and children aged 12 years and above. It is considered a timely move amid warnings of an upcoming third wave in the country. Recently, a committee of experts under the National Institute of Disaster Management (NIDM) warned of the third COVID-19 wave that could peak around October and sought better preparedness for children.
Coronavirus की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। बल्कि इसकी तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ी हुई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों को खतरा है। ऐसे में बच्चों की Vaccine अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है। सवाल है कि बच्चों की वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी। इसी बीच खबर है कि बच्चों की वैक्सीन की शुरूआत में अभी करीब चार हफ्ते का वक्त लग सकता है।
#Covid19Vaccineforchildren #coronavaccine #ZydusCadilla