देश की राजधानी दिल्ली जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं. दिल्ली के विकास की तुलना लंदन और पेरिस जैसे शहरों से की जाती है, लेकिन धरातल पर ये सभी दावे खोखले ही नजर आते हैं. इसकी बानगी दिल्ली की सड़कों पर देखने को भी मिल रहा है. ताजा मामला दिल्ली के कराला इलाके में देखने को मिल रहा है. कराला से कंझावला की मुख्य सड़क का बुरा हाल बना हुआ है. आपको बता दें कि इस सड़क की बदहाल स्थिति के कारण यहां से गुजर रहे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों को यहां से गुजरते समय बड़ी दुर्घटना का डर सताता रहता है. कई बार तो वाहन चालक दुर्घटना के शिकार तक हो जाते हैं.
गौरतलब है कि यह सड़क कंझावला स्थित डीएम ऑफिस को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिल जाती है. इतना ही नहीं डीएम ऑफिस जाने के लिए बड़े बड़े अधिकारी भी इसी सड़क से गुजरते हैं, बावजूद इसके यह सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता का दंश झेल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह बदहाल स्थिति लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन आज तक इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. ये तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन दावों को खोखला साबित कर रहे हैं, जिसमें वह दिल्ली को विकास के मामले में लंदन और पेरिस से तुलना करते हैं. लेकिन इन तस्वीरों के सामने दिल्ली का विकास शून्य नजर आता हैं.