नई दिल्ली, 24 अगस्त।तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए है, आज तेल के दाम घटे हैं। तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों के भाव में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।आपको बता दें कि सोमवार को तेल के दाम स्थिर थे, जबकि रविवार को पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था, जबकि डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल की कीमत अब 4,986 रुपये प्रति बैरल पहुंच गई।