महिलाओं को बुर्का पहनाने में जुटे तालिबान (Taliban) को ठेंगा दिखाकर अफगानिस्तान (Afghanistan) की पॉपस्टार आर्यना सईद (Aryana Sayeed) देश छोड़कर भाग गईं. तालिबान आर्यना सईद (Afghani Popstar) को कड़ी सज़ा देने के लिए कई सालों से ढूंढ रहा था. फिलहाल वो देश छोड़कर जा चुकी हैं.
#PopStarAryanaSayeed #Afghanistan #Taliban