After the havoc of the second wave is over, now most of the states are gradually opening schools and colleges. The government's effort is to bring the education system back to normal without endangering the health of the children.
In such a situation, now Union Health Minister Mansukh Mandaviya has requested all the states to vaccinate all the teachers by 5th September. The Health Minister has tweeted and said that all school teachers should be vaccinated by 5 September.
दूसरी लहर का कहर खत्म होने के बाद अब ज्यादातर राज्य धीरे-धीरे स्कूल-कॉलेजों को खोल रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि बिना बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में डाले शिक्षा व्यवस्था को फिर से सामान्य कर दिया जाए।
ऐसे में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर तक सभी शिक्षकों का टीकाकरण कर दिया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सभी स्कूल शिक्षकों का टीकाकरण 5 सितंबर तक करें।
#CoronaVaccine #MansukhMandaviya