The third match of the five-Test series between India and England will be played from today at the Headingley Cricket Ground in Leeds. Team India decided to bat first after winning the toss, Team India started to bat first Taking the wicket of the team pushed the team to the backfoot, Anderson dismissed Kohli for the 7th time in Test cricket, with this Kohli's name was recorded in an embarrassing record, the most number of times on foreign soil for India. Has become the captain to be dismissed in the score of points.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट गंवा दिया, जेम्स एंडरसन का कहर देखने को मिला इसके बाद उन्होने पुजारा और कोहली का विकेट निकाल कर टीम को बैकफूट पर धकेल दिया, टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने 7 वीं बार कोहली को आउट किया, इसी के साथ ही कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, भारत की तरफ से विदेशी धरती पर वह सबसे ज्यादा बार एक अंक के स्कोर में आउट होने वाले कप्तान बन गए हैं।
#IndvsEng #3rdTest #ViratKohli