Pakistan head coach Misbah-ul-Haq has tested positive for COVID-19 and will stay in quarantine for the next 10 days even as the rest of the squad flies out to Lahore after completing a Test and T20 series."Misbah, who is asymptomatic, will now undergo a 10-day quarantine, following which he will depart for Pakistan," the Pakistan Cricket Board said in a statement.
पाकिस्तान की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर जहां पहले टी20 सीरीज में जीत हासिल की फिर टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद जबरजस्त वापसी की और जीत हासिल कर सीरीज को बराबर कर दिया, सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वो बुधवार को अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ लाहौर के लिए रवाना नहीं होंगे। मिस्बाह उल हक में अभी कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वो दस दिन क्वारंटाइन में जमैका में रहेंगे। पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा,' मिस्बाह पाकिस्तानी टीम में एकमात्र सदस्य हैं जो रवानगी पूर्व पीसीआर जांच में विफल रहे। सभी अन्य सदस्य कार्यक्रम के अनुसार बुधवार जमैका छोड़ देंगे।
#Misbah-ul-Haq #PakistanTeam #Covid19