जब वाहीदा रहमान ने सलीम खान से बोला- "शादी करना चाहती हूं लेकिन शादी नहीं चली तो तोड़ दूंगी", जाने पूरा किस्सा

Jansatta 2021-08-26

Views 11

Waheeda Rehman: हिंदी फ़िल्म जगत की बेहतरीन अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) का नाम गुरु दत्त (Guru Dutt) से जुड़ा.... लेकिन वहीदा रहमान बाद में उनसे अलग हो गईं थीं.... वहीदा रहमान की जिंदगी में तब अभिनेता कमलजीत आए..... वहीदा को उनसे प्यार हुआ और जल्द ही कमलजीत ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया..... वहीदा रहमान तो शादी के लिए मान गईं लेकिन उनके घरवालों और रिश्तेदारों को इससे दिक्कत होने लगी.... दरअसल कमलजीत के हिंदू होने से घरवालों को आपत्ति थी.... इस दौरान उनकों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट वहीदा रहमान के उस दौरान के किस्से.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS